सिरमौर में सनौरा के समीप कार के खाई में गिरने से नेरवा निवासी कौशल्या देवी व अर्चना चंदेल की मौत हो गई । कार में उनके पुत्र राहुल को भी गंभीर चोटें आई है । हादसे के समय कार में 3 लोग सवार थे ।
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय कौशल्या देवी, धर्मपत्नी रविन्द्र सिंह, निवासी गांव लालपानी, पोस्ट ऑफिस नेरवा, चौपाल अपने पुत्र राहुल व पुत्री अर्चना चंदेल के साथ मारुति 800 (HP08A-3489) में चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी । अचानक सनौरा के पास गाड़ी खाई में गिर गई व कौशल्या देवी की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटी को गंभीर हालत में सोलन अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी भी मौत हो गई । जबकि राहुल की हालत ठीक है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.