20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच कमांडो इलेवन व आरसीसी तत्तापानी के बीच खेला गया । जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए कमांडो इलेवन ने 188 रन बनाए वही आरसीसी तत्तापानी की टीम 109 रन पर ही ढेर हो गई । शुभम नेगी को नाबाद 107 रन व 2 विकटें लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया । वही आज का दूसरा मैच सन राइजर्स व हरीश इलेवन के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए हरीश इलेवन 104 रन का लक्ष्य ही दे पाई जिसे सन राइजर्स ने 10 ओवर में 9 विकेट से आसानी से ये मैच जीत लिया । सन राइजर्स के रिंकू को नाबाद 53 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष विद्या सागर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है । इसके कारण लोग नशे से भी दूर रहते है व यही इस संस्था का उदशेय भी है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.