शरद पवार ने कहा: बीजेपी और शिवसेना बनाए सरकार, हम विपक्ष में बैठेंगे
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर सस्पेंस बरकार है। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने साफ किया कि वह महाराष्ट्र सरकार में हिस्सेदार नहीं बनने जा रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना को सरकार गठन का जनादेश मिला है। हमें जनता ने विपक्ष में बैठने के लिए चुना है और हम विपक्ष में ही बैठेंगे। शरद पवार का ये बयान शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मुलाकात के बाद आया है।
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत से हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर पवार ने कहा कि राउत से सियासी समीकरण को लेकर कोई बात नहीं हुई। इससे पहले एनसीपी ने मंगलवार को कहा था कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर देती है, तो महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक विकल्प पर विचार किया जा सकता है।