सिरमौर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित, इन्हे मिली जगह

Spread the love

सिरमौर कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल की सहमति के बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया है। अहम बात है कि कार्यकारिणी जंबो है। पूर्व विधायकों व पदाधिकारियों सहित आंकड़ा 145 के आसपास हो जाएगा। फिलहाल, 120 पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
उपाध्यक्ष के पद पर योगेश गुप्ता, प्रो. बलबीर, रूपेंद्र ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, एमआर पराशर, मदन सिंह नेगी, दुर्गा सिंह ठाकुर, रंजीत सिंह हाब्बी, परीक्षा चौहान, विजय सिंह पुंडीर, नरेंद्र सिंह ठाकुर, विशाल वालिया, संतराम चौहान, गीता राम ठाकुर, जहांगीर अली, अनूप ठाकुर, चैन सिंह व नोमी देवी को तैनात किया गया है। वहीं महासचिव के पद पर अरुण ठाकुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, इन्द्रा कश्यप, संजीव कुमार, रतन चौहान, रंजीत नेगी, मामराज ठाकुर, भारत भूषण मोहिल, महेश कोहली, हरप्रीत सिंह, कृष्ण ठाकुर, नसीम मोहम्मद दीदान, जगदर्शन चौहान, संग्राम सिंह, राकेश ठाकुर, रघुबीर सिंह, राजेंद्र ठाकुर व सत्याराम चौहान को जिम्मेदारी दी गई हैं।
सिरमौर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के पद पर राकेश गर्ग को तैनात किया गया है। इसके अलावा संदीप शर्मा व वीरेंद्र पासी को मीडिया समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वीरेंद्र पाल शर्मा, प्रशांत ठाकुर व प्रमोद ठाकुर को विधि सैल में शामिल किया गया है।
सिरमौर कांग्रेस में 24 सचिव होंगे। इनमें प्रताप बंगनाल, नरपत सिंह, प्रोमिला ठाकुर, देशराज शर्मा, रामेश्वर शर्मा, रघुबीर चौहान, हीरा सिंह, सुभद्रा अत्री, दलीप सिंह चौहान, जावेद खान, बालकृष्ण, नरेंद्र तोमर, प्रेमपाल, सुरेंद्र सिंह, अर्जुन अग्रवाल, सुनील गौर, श्यामलाल सोढ़ा, कैप्टन सलीम, सुंदर लाल शर्मा, पृथ्वी सिंह, शुक्रदीन, ओम लाल, हेमराज चौधरी व अजय चौहान शामिल हैं।
कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर चेत सिंह, दलीप सिंह, बलबीर चौहान, ज्ञान गौतम, कुलदीप ठाकुर, विजय कांत शर्मा, बाबूराम, महीपाल सोलंकी, हरप्रीत कौर, मोंटी गर्ग, अंजू शर्मा, अशोक शर्मा, चंद्रमोहन, यासिन मोहम्मद, सुरजीत सिंह, अवतार सिंह, लाल सिंह, ओंकार सिंह, खतर सिंह, बारू राम, शेर सिंह, संतराम, मंसूर अली खान व यशवंत सिंह को शामिल किया गया है। इसके अलावा पूर्व विधायक पीसी सिंह, सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व अन्य अग्रणी संगठनों के पूर्व अध्यक्ष भी कार्यकारिणी के सदस्य होंगे।
कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक व वरिष्ठ पार्टी सदस्य, पार्षदों को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। इसमें जिला परिषद के अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान के अलावा सुरेंद्र तोमर, रविदत्त शर्मा, मुंशी राम चौहान, धर्म सिंह, देवराज, सूरत राम, कपूर सिंह, गोपाल सिंह, रूप दत्त, सुरजीत सिंह, राजेंद्र शर्मा, विशाल वालिया, अजमेर सिंह, दर्शन सिंह, विजय शर्मा, गुलजार सिंह, कुसुमलता, देशराज, ऋषि लाल, अमृत लाल गर्ग, नासिर रावत, लाला प्रेम, मामराज, राम स्वरूप पुंडीर, दलीप सिंह, अमर सिंह, आनत राम शर्मा, कुंजना सिंह, कविता सिंह व सुखदेव शर्मा शामिल हैं।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.