रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से हटाई गई प्रज्ञा ठाकुर, ये रही बड़ी वजह
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की समिति से हटा दिया गया है। दरअसल लोकसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताना उन्हें भारी पड़ गया। उनके बयान पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने कहा कि संसद में कल उनका बयान निंदनीय है। बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा की सलाहकार समिति से हटा दिया जाएगा और इस सत्र में उन्हें संसदीय पार्टी की बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
#WATCH BJP Working President JP Nadda: Pragya Thakur's statement (referring to Nathuram Godse as 'deshbhakt') yesterday in the parliament is condemnable. She will be removed from the consultative committee of defence. pic.twitter.com/hHO9ocihdf
— ANI (@ANI) November 28, 2019