Third Eye Today News

फौजी पिता से सीखा फर्ज निभाना, यूक्रेन युद्ध के बीच डट गई यह भारतीय बेटी, इनसानियत की दी मिसाल…

Spread the love

चार दिन से रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है। ऐसे समय में जब हजारों लोग यूक्रेन से भाग रहे हैं और शरण के लिए दूसरे देशों में जाने के लिए बेताब हैं, तब यूक्रेन में हरियाणा की मेडिकल स्टूडेंट  ने वापस आने से इनकार कर दिया है। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हरियाणा की नेहा को वहां से निकलने का मौका मिलने पर भी उसने युद्धग्रस्त देश को छोड़ने से मना कर दिया है। नेहा की मां की एक दोस्त ने फेसबुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नेहा को होस्टल में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में तीन बच्चों वाले प्यारे से परिवार के साथ एक कमरा किराए पर लेकर रह रही थी। रूस के हमले के बीच बच्चों के पिता ने अपनी इच्छा से आर्मी ज्वाइन की है। तीन बच्चों के साथ मां एक बंकर में है। नेहा भी उनके साथ है। भारत लौट आने के बजाय नेहा ने उनके तीन बच्चों के साथ वहीं रहने का विकल्प चुना है। नेहा की मां ने बड़ी मुश्किल से एम्बेसी  से कॉन्टैक्ट कर बेटी को वहां से निकलवाने की कोशिश की, लेकिन उसनेउ न तीन बच्चों और उनकी मां को ऐसे मुश्किल वक्त में अकेला छोड़कर वापस आने से इनकार कर दिया। नेहा ने युद्ध खत्म होने तक वहीं रुकने की ठान ली है। नेहा की मां हरियाणा के चरखी दादरी जिला में टीचर हैं। नेहा ने अपनी मां से कहा है कि मैं जिंदार हूं या नहीं, लेकिन ऐसी स्थितियों में इन बच्चों और उनकी मां को नहीं छोडूंगी।

नेहा के पिता इंडियन आर्मी में थे। कुछ साल पहले ही बेटी के सिर से पिता का साया हट गया है। पिछले साल यूक्रेन में एक मेडिकल कॉलेज में नेहा को दाखिला मिला। एमबीबीएस की स्टूडेंट नेहा ने कीव में कंस्ट्रक्शन इंजीनियर के घर में एक कमरा किराए पर लिया था। हॉस्टल में रूम नहीं मिलने के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा। नेहा की मां की करीबी दोस्त
सविता जाखर ने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि देश छोड़ने की तमाम एडवाइजरी और सरकार के बंदोबस्त के बावजूद नेहा ने यूक्रेन से आने से मना कर दिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक