सोलन में एक व्यक्ति पर भांग लगाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस को मिली शिकायत में गडोग निवासी प्यारे लाल पर मुकदमा दर्ज किया गया है । जानकारी के लिए बता दे कि गडोग जो कि जटोली मंदिर के सामने से जो रास्ता जाता है वहां पर स्तिथ है । जब पुलिस वहां पर पहुंची तो देखकर हैरान हो गई कि चारों तरफ भांग के पौधे लहरा रहे थे । जब उन पौधों की गिनती की गई तो 9206 पौधे भांग के पाए गए । ये खेती करीब 5 बीघा में की गई थी । पुलिस ने।मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है व जमीन की निशानदेही के लिए विभाग को लिख दिया है ।
एएसपी सोलन डॉ शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है व किसी भी हालत में नशे का कारोबार करने वालों को छोड़ा नही जाएगा ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.