डॉ बिंदल ने भरा बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

शिमला: बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ राजीव बिंदल ने आज प्रदेशाध्यक्ष पद से लिए नामांकन भर दिया है। डॉ बिंदल ने सिंगल नॉमिनेशन भरा है। जिस कारण उनका बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनना तय है। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित , पूर्व पार्टी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, अन्य बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन भरने के बाद मीडिया से बात करते हुये डॉ बिंदल ने पार्टी अध्यक्ष के लिए उन पर विश्वास जताने के लिए मुख्यमंत्री और बीजेपी के सदस्यों का धन्यवाद किया। बता दे डॉ बिंदल ने गुरुवार को विधानसभा उपाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप किया था। इस दौरान बिंदल के सम्मान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया। 18 को भाजपा को बिंदल के रूप में नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

