चंबाघाट में सड़कों में पड़े गड्डों की गिरफ्त में 2 पहिया वाहन ज्यादा आ रहे है । मिट्टी उड़ाती सड़के ,अंधाधुंध गड्ढे इसके चंगुल से बचना सबको मुश्किल हो रहा है । 3 बाइक सवार भी इसका शिकार हुए जिसमे 2 को गहरी चोट्टे आई व 1 मामूली चोट्टों का शिकार हुआ । खबर लिखे जाने तक दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सोलन अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.