कांग्रेस के पास हिमाचल ऑन सेल नारे का ही एक सहारा -धूमल
25 वर्षों से कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास व कल्याण का कोई मुद्दा नहीं है। ऐसे में हताश व निराश बौखलाई, जिसे विपक्ष ने अपना परमानैंट हथियार बना लिया है जबकि इसमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है और न ही कांग्रेस इसमें कोई सबूत दे पाई है पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पार्टी को आडे हाथों लेते हुए आज ये बात कही।
ऊना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने 2012 से पहले भी इस मुद्दे को उठाया था । जबकि भाजपा सरकार ने हाईकोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में इसकी जांच भी करवाई थी। जांच मे कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही 118 उल्लंघन के मामले सामने आए थे । उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस ने रिपोर्ट को ही मानने से इंकार कर दिया था।