कराची एयरस्पेस तीन दिन के लिए पूरी तरह बंद, ये रही वजह
पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया है । कराची एयरस्पेस पर किसी भी देश के विमानों को उड़ने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने कराची एयरस्पेस बंद करने के पीछे फ्लाइट ऑपरेशंस में तकनीकी दिक्कतों का हवाला दिया है। पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने इससे पहले कहा था कि इमरान खान भारत के लिए सभी एयरस्पेस पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहे हैं। चौधरी ने ट्वीट कर कहा था ‘प्रधानमंत्री भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए भारतीय व्यापार को लेकर पाकिस्तानी जमीनी मार्गों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोकने का भी सुझाव आया है। इन फैसलों की कानूनी औपचारिकताओं पर विचार हो रहा है…मोदी ने शुरू किया, हम उसे खत्म करेंगे।