आशोक कुमार बनेंगे हिमाचल फिल्म सिनेमा के ब्रांड प्रमोटर

अभिनेता नाना पाटेकर की एक्टिंग कर सोशल मीडिया के जरिये मशहूर हुये जिला मंडी के सुंदरनगर के रहने वाले आशोक कुमार को हिमाचल फिल्म सिनेमा अपना ब्रांड प्रमोटर और शॉर्ट फ़िल्म बनाएगा।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विडिया में आशोक कुमार बालीवुड अभिनेता नाना पाटेकर की आवाज में डायलॉग बोल रहे हैं। इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है। इस वीडियो को देख कर हिमाचल फिल्म सिनेमा के संस्थापक ठाकुर केसी परिहार ने उन्हें प्रमोटर बनाने का फैसला लिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह उनके साथ शॉर्ट फिल्म भी बनाएंगे और उन्हें लीड रोल दिया जाएगा ।