सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर के युवकों का सेना में जाने का सुनहरा मौका, जल्द करे आवेदन
सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा 10 जुलाई से 19 जुलाई, 2017 तक शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक भर्ती कर्नल विकास गुप्ता ने दी। कर्नल गुप्ता ने कहा कि यह भर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला, जुन्गा जिला शिमला के प्रांगण में होगी। यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य डियूटी (जीडी) तथा सैनिक लिपिक पदों के लिए होगी। उन्होंने कहा कि इन श्रेणियों की भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाईन पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन पंजीकरण 11 मई, 2017 से आरंभ कर दिया गया है तथा 24 जून, 2017 तक ऑनलाईन पंजीकरण जारी रहेगा। ऑनलाईन माध्यम से पंजीकृत उम्मीदवारों को ही भर्ती में आने की सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन पंजीकरण करते समय अपना आधार नंबर अवश्य अंकित करें।
निदेशक भर्ती ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने इस कार्यालय द्वारा आयोजित पिछली भर्ती में ऑनलाईन पंजीकरण करवाया था को पुन: पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे उम्मीदवारों को अपने पूर्व के यूजर नेम तथा पासवार्ड की सहायता से उपयुक्त वर्ग के अनुसार नई भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को भर्ती के समय अपने साथ 10वीं एवं 12वीं परीक्षा की अंक तालिका, मूल निवास/स्थाई प्रमाण पत्र, डोगरा, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेज तथा इनकी दो-दो छायाप्रतियां साथ लानी होगी। चरित्र प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार, तहसीलदार अथवा उपमण्डलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवार को अपने साथ अविवाहित प्रमाण पत्र भी लाना होगा। चरित्र प्रमाण पत्र तथा अविवाहित प्रमाण पत्र छ: माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को अपने साथ आधारकार्ड, पैनकार्ड यदि हो, ऑनलाईन प्रवेश पत्र, हलफियाब्यान, एनसीसी और खेलकूद के प्रमाण पत्र भी साथ लाने होंगे।
कर्नल गुप्ता ने कहा कि सेना में भर्ती पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रक्रिया है तथा इसके लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे ऐसा करने वाले दलालों से सावधान रहें। यदि कोई भी उम्मीदवार अवांछनीय कार्रवाई में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऑनलाईन पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए दूरभाष सं या 0177-2652804 पर प्रात: 9 बजे से सांय 3 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।