राजकीय महाविद्यालय सोलन के BVoc हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन विभाग के छात्र- छात्राओं ने किया शूलिनी विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण….

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय सोलन के बैचलर इन स्पेशल एजुकेशन (BVoc)के हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन विभाग के 30 विद्यार्थियों ने आज शूलिनी विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया! इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र- छात्राओं ने यूनिवर्सिटी का परिसर, छात्रावास ,कैंटीन लाइब्रेरी ,अनुसंधान सुविधाएं का जायजा़ लिया! साथ ही शूलिनी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी के Dean श्री Pratip Mazumdar ने बैचलर इन वोकेशनल स्टडी (BVoc)के विद्यार्थियों का शूलिनी विश्वविद्यालय आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया !साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में भी उनको जानकारी दी! छात्र छात्राओं को पर्यटन तथा हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में रोज़गार व स्वरोज़गार की अपार संभावनाओं से भी अवगत करवाया! इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार प्रवीण वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और उत्कृष्ट संवाद करने के महत्व को उजागर किया! नमन शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा की राजकीय महाविद्यालय सोलन एक उत्कृष्ट शिक्षण

संस्थान है और यह शैक्षणिक भ्रमण राजकीय महाविद्यालय सोलन और शूलिनी विश्वविद्यालय दोनों के लिए ही लाभदायक है!

गौरतलब है कुछ समय पूर्व ही शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन और राजकीय महाविद्यालय सोलन में शैक्षणिक और अनुसंधान के आदान-प्रदान के लिए एक एमओयू(MOU) पर हस्ताक्षर किया है! इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्य डॉक्टर. रीटा शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदा ही इस तरह की शैक्षणिक भ्रमण को प्रोत्साहित किया जाता है ! साथ ही उन्होंने बताया की शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ एमओयू(MOU) पर हस्ताक्षर करने से दोनों ने शैक्षणिक संस्थानों को लाभ होगा! इस अवसर पर अनुसंधान विभाग, राजकीय महाविद्यालय सोलन के अध्यक्ष डॉ. योगेश जैन ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में शूलिनी विश्वविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय सोलन बहुत से क्षेत्रों में मिलजुल कर काम करेंगे! BVoc विभाग, नोडल ऑफिसर डॉक्टर शिव लाल भारद्वाज के कुशल नेतृत्व में छात्र- छात्राओं को केंपस प्लेसमेंट द्वारा रोजगार प्राप्त करवा रहा है! इस अवसर पर डॉ .शिवलाल भारद्वाज ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र छात्राओं के साथ BVoc हॉस्पिटैलिटी एवं पर्यटन विभाग के शिक्षक ,प्रोफेसर राकेश कुमार खाची, प्रोफेसर कविता कवर और प्रोफेसर सौरव नरयाल मौजूद रहे!

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक