हिमाचल में सेब सुधारेगा सुस्त आर्थिकी की सेहत, पांच हजार करोड़ का हो सकता है कारोबार, अर्ली वैरायटी के बेहतर दाम

Spread the love

कोरोना काल में सुस्त पड़ी आर्थिकी की सेहत इस बार सेब सुधारेगा। हिमाचल में बेशक आंधी व ओलावृष्टि ने सेब की फसल को नुकसान पहुंचाया हो, लेकिन इस बार इसका कारोबार पांच हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। 2020-21 में करीब 3850 करोड़ रुपये का सेब कारोबार हुआ था। इस बार 1.62 लाख मीट्रिक टन अधिक सेब बाजार में पहुंचने का अनुमान है। पिछले साल 4.81 लाख मीट्रिक टन यानी 20 किलोग्राम के हिसाब से 2.40 करोड़ सेब की पेटियां बाजार पहुंची थी। इस बार 6.43 लाख मीट्रिक टन यानी 3.21 करोड़ पेटियों का अनुमान है। यह अनुमान बागवानी विभाग की ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर लगाया है, जो जून में तैयार की गई है।

कोरोना काल में सुस्त पड़ी आर्थिकी की सेहत इस बार सेब सुधारेगा।

प्रदेश की आर्थिकी में बागवानी का योगदान करीब छह फीसद है। ऐसे में सेब कारोबार बढऩे का लाभ हर क्षेत्र को मिलेगा। अच्छी फसल और बेहतर दाम मिलने से ठंडे पड़े कारोबार में चमक आने की उम्मीद है। अभी निचले क्षेत्रों का अर्ली वैरायटी का टाइडमैन व अन्य अगेती किस्मों का सेब बाजार में पहुंच रहा है, जिसके अच्छे दाम मिल रहे हैैं। मुख्य किस्मों के आने पर सेब के दाम और बेहतर होने की उम्मीद है।

मार्च-अप्रैल में 9.29 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का था अनुमान

बागवानी विभाग के मार्च-अप्रैल में किए सर्वेक्षण के आधार पर 9.29 लाख मीट्रिक टन सेब उत्पादन का अनुमान था। मई व जून में आंधी व ओलावृष्टि के कारण बहुत अधिक नुकसान हुआ। इसी का प्रभाव है कि 6.43 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होने का अनुमान है। इसमें से करीब एक लाख मीट्रिक टन सेब ऐसा है, जो ओलों के कारण दागी हो गया है। इसका नुकसान बागवानों को हो सकता है। इस सेब को न्यूनतम समर्थन मूल्य (8.50 रुपये प्रति किलो) पर भी नहीं जाता।

टाइडमैन की पेटी 1400 से 2000 में बिकी

सेब की अगेती किस्मों में टाइडमैन इन दिनों 1400 से 2000 रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि बीते वित्तीय वर्ष के दौरान टाइडमैन 1200 से 1800 रुपये तक बिका था। ऐसे में दाम के बेहतर मिलने का लाभ बागवानों को होगा। कोरोना काल के दौरान बीते वित्तीय वर्ष के दौरान सेब खरीदार कम संख्या में आ सके थे, जबकि इस बार कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है।

नहीं प्रभावित होगा कारोबार

निदेशक बागवान विभाग डा. जेपी शर्मा का कहना है इस सीजन में कोरोना के कारण सेब कारोबार प्रभावित नहीं होगा। जैसा बीते वर्ष था। इसलिए बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है।

इस बार दाम बेहतर

प्रबंध निदेशक कृषि विपणन बोर्ड नरेश ठाकुर ने कहा सेब की टाइडमैन किस्म बाजार में आ गई है। 20 किलो की पेटी का औसत दाम 1400 रुपये मिल रहे हैं। बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार दाम बेहतर मिल रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक