हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, 18 जुलाई तक बरसेंगे बादल, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कई जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मैक्लोडगंज के पास भागसूनाग में नाले में बाढ़ आने से पार्किंग में गाड़ियां बह गईं। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पागलनाला में बाढ़ आने से औट-लारजी-सैंज मार्ग बंद हो गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 और 13 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 14 16 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि भारी बारिश से भूस्खलन, पेड़ गिरने और नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने का खतरा है। पर्यटकों, स्थानीय लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है।


