हिमाचल में अगले दो महीने तक नहीं खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में होटल और रेस्टोरेंट अगले दो महीनों तक खुलने की संभावना कम है। सरकार ने 8 जून को होटल और रेस्टोरेंट खोलने पर विचार किया था, लेकिन होटल और रेस्टोरेंट मालिकों ने उन्हें खोलने से इनकार कर दिया है। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन ने सितंबर मध्य तक होटल-रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया है।
सरकारी गाइडलाइन का पालन करने को होटल कारोबारियों ने अतिरिक्त समय की मांग की है। अगले सप्ताह से प्रदेश में होटल कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। एसोसिएशन अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि पर्यटन उद्योग हित धारकों के सभी सदस्यों ने सितंबर मध्य तक होटल और रेस्तरां खोलने का फैसला किया है। सरकार की गाइडलाइन वितरित कर दी है।