हरियाणा सरकार खाद्य सामग्री लेकर आने वाले ट्रक चालकों के लिए कुछ ढाबे खोलने की अनुमति दें-जयराम ठाकुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कमी नहीं होगी।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ऐसे करे कोरोना वायरस से बचाव, जरूर देखे वीडियो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरियाणा सरकार से भी आग्रह किया है कि हिमाचल के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर आने वाले ट्रक चालकों की सुविधा के लिए एन.एच. पर कुछ ढाबे खोलने की अनुमति दें।साथ ही बागवानी विभाग को भी निर्देश दिए कि बागवानों-किसानों को कीटनाशकों, फफूंदनाशकों और अन्य पौध संरक्षण सामग्री की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करें।

