सोलन में जिला रोजगार कार्यालय 70 पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार 28 मार्च को

Spread the love

Making a Job Offer

सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैम्पस साक्षात्कार 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज पिगो क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलन में बिक्री प्रबन्धक एवं कार्यकारी, दिनेश बैंकिंग संस्थान सोलन में शिक्षक एवं कार्यालय सहायक के पद एवं विभिन्न कंपनियों में  अधिकारी, कार्यकारी तथा संचालक, इंजीनियर  संचालक, बीमा सलाहकार, सुरक्षा प्रहरी, टेली कॉलर एवं बिक्री सलाहकार के पद भरे जाने हैं।


उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता  निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित जिला रेजगार कार्यालय सोलन में 28 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे कैम्पस साक्षात्कर में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकरी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाइल नम्बर 70189-18595 एवं 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक