सोलन में चलती बस से गिरा व्यक्ति, गंभीर हालत में IGMC रैफर

सोलन में हुये सड़क हादसा में एक व्यक्ति चलती बस से नीचे गिर गया। हादसा सोलन शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर जटोली के पास हुआ। बस (एचपी 14 ए 1502) शादी समारोह के लिए बुक थी। बस जब जटोली के पास पहुंची तो बस में सवार अजमेर सिंह पिछले दरवाजे से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी रेफर कर दिया है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।




