सोलन पुलिस ने धरा एक ओर नशा तस्कर 👇
दिनांक 02.11.2025 को SIU सोलन की एक टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिये शहर सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर, सनवारा व जाबली इत्यादी की तरफ रवाना थी तो उपरोक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा सनवारा के नजदीक एक युवक / नशा तस्कर, जिसका नाम व पता सुनील कुमार पुत्र राजु राम निवासी गाँव सुणी डा0 चाखड़ तहसील अर्की जिला सोलन हि0प्र0 उम्र 30 वर्ष पाया गया, को 04.68 ग्राम चिट्टा / हैरोईन सहित पकड़ा , जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी सुनील कुमार, उपरोक्त चिट्टा को धर्मपुर, सोलन व इसके आसपास युवाओं / छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में था, जिसके मन्सुबों पर पानी फेरते हुये सोलन पुलिस द्वारा इसे पहले ही काबू कर लिया गया। आरोपी सुनील कुमार के ख़िलाफ़ सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना करने का मुक़दमा भी दर्ज है
। मामले का अन्वेषण जारी है ।
![]()
