आई.ए.एस. प्रोबेशनर व नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रही निधि पटेल का काम देखकर आम जनता खुश है । कल तक दबी जुबां मे बोलते थे आज खुलकर बोलते है मेम आप पहले आते तो ये हाल इस नगर परिषद का ना होता। जब से निधि पटेल नगर परिषद का ईओ का अतिरिक्त कार्यभार देख रही है तब से ही जनता बहुत खुश है । इसके लिए जनता जिलाधीश का भी आभार जता रही है जिन्होने उन्होने कार्यभार दिया । आज आई.ए.एस. प्रोबेशनर ने नगर परिषद की विभिन्न ब्रांचों का औचक निरीक्षण किया व एक कमरे से दूसरे कमरे में जाकर गंदगी का जायजा लिया जहां भी थोड़ी सी भी गंदगी दिखी कर्मचारियों को डांट का शिकार होना पड़ा । फिर क्या था कर्मचारियों ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दीवारों पर लगे जालों को हटना शुरू कर दिया। नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को देखकर शहर की सफाई व्यवस्था का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।


