

कार्यकारी अधिकारी के औचक निरीक्षण से कर्मचारी भी दबाव में देखे। कार्यकारी अधिकारी नोटिस बोर्ड को देखने पहुंची तो कर्मचारी जल्दबाजी में गलत चाबी से इसे खोलने लगे। इस पर अधिकारी ने कहा कि कि कभी तुम नोटिस बोर्ड नहीं खोलते। उन्होंने देखा कि नोटिस में बोर्ड में टैंडर नोटिस व आफिस आर्डर लग रहे है या नहीं । यही नहीं कार्यकारी अधिकारी ने सभी ब्रांचों में जाकर फाइलों की व्यवस्था को भी देखा। हालांकि फाइलों के प्रबन्धन से वे संतुष्ट नजर नहीं आई। नगर परिषद कार्यालय के शौचालयों की हालत भी ठीक नहीं थी। टाइलों से पानी का रिसाव हो रहा था। कार्यकारी अधिकारी ने इसे ठीक करने के भी निर्देश दिए।
आई.ए.एस. प्रोबेशनर ने एक व्हात्त्सप्प ग्रुप भी बनाया है जिसमे शहर मे सारी कमियों की जानकारी देने को कहा है । उसके अलावा कोई भी संदेश देने की इस ग्रुप मे मनाही है । लेकिन जैसे ही इसमे गुड मॉर्निंग के संदेश आए आए मेम आग बबूला ही गई व ऐसे संदेन्श देने की मनाही की व उन्हे लताड़ भी लगाई ।
निधि पटेल आई.ए.एस. प्रोबेशनर व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोलन
- निर्भया रेप कांड: चारों दोषियों को 22 जनवरी को होगी फांसी, पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वॉरंट किया जारी
- देश के पहले वोटर श्याम सरन नेगी की तबीयत बिगड़ी, स्वास्थ्य मंत्री के कहने पर डॉ पहुंचे घर