सोलन: दिल्ली नंबर की गाड़ी में शहर में घूम रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी
सोलन शहर में चार युवक दिल्ली नंबर की गाड़ी में घूमते दिखाई दिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चारों युवक को पूछताछ के लिए सिटी चौकी लाया गया है। मामला शाम लगभग 3 बजकर 45 मिनट के आस-पास का है। दिल्ली के युवक गाड़ी नंबर DL- 8CQ- 2571 में सवार होकर सोलन शहर में घूमते पाये गए। पुलिस युवकों को सिटी चौकी लाई है और उनसे पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार युवकों का कहना है कि वह मनाली जा रहे थे। गूगल मैप को फॉलो करते हुए युवक बरोटीवाला, सुबाथु होते हुए सोलन पहुंचे है। सीटी चौकी इंचार्ज राकेश गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है, युवकों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

