सोलन जिला से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 374 सैम्पल
सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 374 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने दी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन 374 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 37, नागरिक अस्पताल बद्दी से 82, ईएसआई काठा से 50, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 61, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 49, नागरिक अस्पताल अर्की से 40, ईएसआई परवाणू से 32 तथा ईएसआई बरोटीवाला से 23 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि गत दिवस प्राप्त सैंपल रिपोर्ट के अनुसार जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और रोगी पाए गए हैं। जिला में अभी तक कुल 626 रोगी कोविड-19 पॉज़िटिव आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिला में कोविड-19 के 385 रोगी सक्रिय हैं। वर्तमान में सोलन जिला में 1810 लोगों को घर पर व 417 लोगों को संस्थागत क्वारेन्टीन किया गया है।