सैनिक स्कूल सुजानपुर में 12वीं कक्षा के छह छात्रों पर रैगिंग का आरोप
शिक्षा के मंदिरों में रैगिंग का जिन एक बार फिर बाहर आया है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा से एक बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 8वीं कक्षा के एक छात्र के साथ न केवल रैगिंग की गई, बल्कि उसे आत्महत्या तक के लिए उकसाया गया। पीड़ित छात्र के पिता की ईमेल शिकायत पर सुजानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
चंबा जिले के रहने वाले पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती बताई है। छात्र का आरोप है कि 12 वीं कक्षा के छह सीनियर छात्र उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। हद तो तब हो गई जब सीनियर छात्रों ने उसे 45 मिनट तक लगातार ‘मुर्गा’ बनाए रखा और यह शारीरिक प्रताड़ना कई बार दोहराई गई। इतना ही नहीं, छात्र ने आरोपियों पर अश्लील हरकतें करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
इस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पीड़ित छात्र के अनुसार, जब उसने हिम्मत जुटाकर हॉस्टल वार्डन से सीनियर छात्रों की शिकायत की, तो मदद मिलने के बजाय उसे ही प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि वार्डन ने छात्र के साथ गाली-गलौज की और उल्टे उसके साथ मारपीट भी की।
अपने बेटे के साथ हो रहे इस अमानवीय व्यवहार की जानकारी मिलते ही पिता ने तुरंत ईमेल के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुजानपुर थाने में विभिन्न धाराओं, रैगिंग एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से मामले की तफ्तीश कर रही है।
![]()
