सेना दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में “रन फॉर फन” मैराथन
77वें सेना दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में सेना प्रशिक्षण कमान शिमला द्वारा रिज मैदान पर रन फॉर फन मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें सेना के जवानों, उनके परिवार के सदस्य के अलावा शहर के आम लोगों व युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और देश की रक्षा में सीमाओं पर तैनात जवानों को नमन किया। मैराथन को आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।मैराथन दो श्रेणियों रन फॉर फन 5 किलोमीटर और मिनी मैराथन 10 किलोमीटर में आयोजित की गई।
मैराथन में हिस्सा ले रही युवतियों ने कहा कि आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला द्वारा मैराथन के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रह कर स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया जा रहा है उन्होंने भी मैराथन में भाग लेकर देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सेना दिवस के मौके पर मैराथन का आयोजन किया गया है जिसमें 600 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है। मैराथन का मक़सद नशे से दूर रह कर स्वस्थ जीवन को अपनाना है।