शिक्षा विभाग में आठ हजार मल्टी टास्क वर्कर होंगे भर्ती, प्राइमरी का होगा अलग कलस्टर
शिक्षा विभाग में आठ हजार पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती होगी। इनकी नियुक्ति स्कूलों के अलावा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य कार्यालयों में भी होगी। पहले चरण में पांच हजार पार्टटाइम मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती की जाएगी। शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी स्कूलों के कलस्टर अब अलग-अलग बनेंगे। कलस्टर अलग होने के बाद इनकी कंट्रोङ्क्षलग अथार्टी भी अलग-अलग गठित की जाएगी। बैठक में इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही विभाग इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। संघ ने इस मसले को पुरजोर तरीके से उठाया। नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी के कलस्टर इकट्ठ बनाए जा रहे थे। प्राथमिक शिक्षक संघ इसका विरोध कर रहा था।



