लोगों ने घर पर योग करके मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
नाहन-कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लोगों एंव विशेषकर स्कूली बच्चों द्वारा अपने घर पर ऑन लॉईन योग करके इस दिवस की परंपरा को निभाया गया । इसी कड़ी में विधायक रीना करश्यप ने भी अपने घर पर योगासन करके लोगों को योग के महत्व बारे जागरूक किया ।
उन्होने कहा कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। इनका कहना है कि योग मनुष्य की काया को निरोग बनाता है और योग के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार संभव है । उन्होने कहा कि भौतिकवाद के युग में मनुष्य तनाव के कारण विभिन्न बिमारियों का शिकार हो रहा है और योग से मनुष्य जहां तनाव मुक्त बनता है वहीं पर मनुष्य में सकारात्मक सोच का सृजन होता है जिससे स्वस्थ समाज की परिकल्पना सार्थक सिद्ध होती है ।
रीना कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 सिंतबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान योग के महत्व बारे जानकारी गई थी जिसके बाद 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था । जिसे विश्व के 250 से अधिक देशों द्वारा इसे अपनाया गया है । उन्होने लोगों का आहवान किया कि वह योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाऐं तथा सभी व्यक्तियों को प्रतिदिन प्रातः कुछ समय निकाल कर परिवार सहित योग करना चाहिए तभी योग का सही अर्थ सार्थक सिद्ध होगा । उन्होने कहा कि आचार्य चर्क ने भी कहा था कि हम योग के माध्यम से सभी वेदनाओं से मुक्ति पा सकते हैं । योग से शारीरिक एवं मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है ।