लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के बॉर्डर एरिया में फोर्स तैनात: संजय कुंडू
-
-
हिमाचल प्रदेश संजय कुन्डू की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा चुनाव को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने व अंन्तरराज्यीय सीमाओं पर अपराधिक गतिविधियों को रोकने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोलन में बैठक का आयोजन किया गया ।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सोलन, पुलिस अधीक्षक, पुलिस जिला बद्दी,पुलिस अधीक्षक सिरमौर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया ।
बैठक के दौरान तीनों जिलो के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे साथ लगती अन्तरराज्यीय सीमांओ पर होने वाली अपराधिक गतिविधियों जैसे नशा तस्करी, शराब तस्करी, अवैध खनन व अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने हेतू कड़ी नजर रखे ।
-
उपरोक्त बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी द्वारा सोलन जिला के उतिरिक्त -पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार (मो0 स0 70184-32214), पुलिस जिला बद्दी के उतिरिक्त -पुलिस अधीक्षक श्री अशोक वर्मा (मो0 स0 94184-00342) एवं जिला सिरमौर के उतिरिक्त -पुलिस अधीक्षक श्री योगेश रोल्टा (मो0 स0 89882-38449) को चुनाव से सम्बन्धित सभी प्रकार की शिकायतों की निगरानी व समयबद्ध तरीके से निपटारा करने हेतु नोडल आफिसर नियुक्त किया गया ।सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे किसी भी प्रकार की गैर-कानुनी गतिविधीयों के बारे में उपरोक्त नाडल आफिसर को सुचित कर सकते हैं, जिनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी ।
-
-
-
इस बैठक की चर्चा के दौरान उपरोक्त तीनों जिलों के अंन्तरराज्यीय सीमांओं पर स्थित 09 थाना प्रभारियों को विशेष रुप से दिशा निर्देश दिये गए कि वे अपने-अपने क्षेत्राधीकार में अंन्तरराज्यीय सीमांओं पर प्रभावी पैदल गश्त करना सुनिशचित करें तथा गश्त की कड़ी निगरानी भी करें ।इसके माध्यम से सीमाओं के पास स्थित नदी व नालों से होने वालि संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी ।
-
इसके अतिरिक्त तीनों जिला के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये कि वे अपने क्षेत्राधिकार में अवैध खनन गतिविधियों की रोकथाम हेतु विधिअनुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं ।
-
-