रैगिंग मामला: आईजीएमसी शिमला के चार सीनियर प्रशिक्षु डॉक्टर सस्पेंड
रैगिंग मामले में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(IGMC) शिमला के सीनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों द्वारा जूनियर के साथ मारपीट को लेकर प्रबंधन ने बड़ी कार्यवाही की है। आईजीएमसी के प्रिन्सिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि 4 सीनियर प्रशिक्षु छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक ये सस्पेंड रहेंगे। वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया मामले में तीन प्रशिक्षु डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। एक गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



