राजगढ़ की 30 पंचायतों में सेनिटाईज के लिए 1852 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा वितरित


उन्होने बताया कि पंचायतों को सेनिटाईट करने के लिए 1852 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड प्राप्त हुआ है जिसे सभी पंचायत सचिवों को वितरित किया जा रहा है ताकि वह अपने स्तर पर सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव सुनिश्चित कर सके । उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों और सिलाई अध्यापिकाओं द्वारा तैयार किए सात हजार मास्क भी पंचायतों में मुफ्त बांटे गए हैं ।