रत्नपाल धोखाधड़ी को बढ़ावा दे रहे है लिखने पर मामला हुआ दर्ज और ये भी कहा पाल के खिलाफ

Spread the love
रत्नपाल धोखाधड़ी को बढ़ावा दे रहे है लिखने पर मामला हुआ दर्ज और ये भी कहा पाल के खिलाफ
रत्नपाल धोखाधड़ी को बढ़ावा दे रहे है लिखने पर मामला हुआ दर्ज और ये भी कहा पाल के खिलाफ

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ अर्की से भाजपा उम्मीदवार रहे रत्न पाल के खिलाफ Whatsapp ग्रुप पर लिखना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया । अनिल शर्मा, जदगीश्वर शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत मे कहा कि हेम चन्द, रवि व अनिल कुमार कुमार ने 4-5  दिन पहले भाजपा नेता रत्न सिंह पाल को बदनाम करने की साजिश करी।

उन्होने कहा कि सबसे पहले हेम चन्द ने Whatsapp ग्रुप जिसका नाम MLL Society demand Arki है इसमें इनके रत्न पाल जी खिलाफ पोस्ट डाली कि तुमने शर्म बेच खाई है और लोगो के साथ धोखाधड़ी करके मांगल लैण्ड लुजर्ज मे ट्राले डलवा रहे है व MLA बनने के ख्वाब देख रहे है । बात यहीं नहीं रुकी उन्होने Whatsapp ग्रुप मे ये रतनपाल पर यह भी आरोप लगाया कि गरीब औप्रेट्ररो का हक खा रहे है, व उन्हे एक वक्त को रोटी भी नसीब नही होगी ।  शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे युवकों पर उपरोक्त पोस्ट में पाल के खिलाफ लिखा कि मांगल लैण्ड लुजर्ज सोसाईटी में जो भी धोखाधड़ी हो रही है उसके पिछे पाल का ही हाथ है और वही धोखाधड़ी को बढ़ावा दे रहे है।

पुलिस ने इस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा  505(2), 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.