महिला कर्मचारियों ने लगाई कुंडी खुद भी डॉक्टर संग हुई बंद, फिर क्या हुआ
सोलन के आयुर्वेद अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया जब कुछ स्टाफ नर्स सहित कुछ महिला कर्मचारियों ने एक डॉक्टर को बंदी बना लिया। ये ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। मीडिया को जब इसकी भनक लगी तो वो भी वहां पहुंच गई । लेकिन उन्हें वहां पर रोकने की व कुछ के द्वारा खबर न लगाने की बात कही गई। पर खबर कहां रुकने वाली क्योकि ये खबर ही कुछ ऐसी है। करीब 1 घंटे तक चले इस ड्रामे का अंत तब हुआ जब डॉक्टर ने लिखित में माफी मांगी। जानकारी के अनुसार डॉक्टर पर महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला बताया गया और ये सब भी उन महिलाओं ने बताया जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन जानकारी ये भी मिल रही है कि डॉक्टर ने कुछ स्टाफ नर्सों व डॉक्टर की जवाब तलबी (एक्सपलनेशन) की हुई थी जिससे वो नाराज चल रहे थे और जिसका खामियाजा डॉक्टर को भुगतना पड़ा। सारे मामले में कौन सही कौन गलत ये हम आप पर छोटते है लेकिन इस घटनाक्रम ने कल के अखबारों की हेडलाइन से लेकर सारी स्टोरी को बनाने व पड़ताल के लिए कुछ समय जरूर दे दिया है। डॉक्टर की लिखी माफी भी कहीं न कहीं उनकी गलती की तरफ इशारा जरूर करती है लेकिन सभी पत्र और माफीनामा हम अपनी खबर में लगा रहे है अब फैंसला आपका





