मोहिंदर मैमोरियल बाईलिंगुअल टर्नकोट डिबेट”-पहला दिन

Spread the love

दिनांक 26 अगस्त 2022 को पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में “मोहिंदर मैमोरियल बाईलिंगुअल टर्नकोट डिबेट” कापहला दिन संपन्न हुआ | इसमें विद्यालय के कार्यकारी निदेशक केप्टन ए जे सिंह नें मिसिज़ समीक्षा सिंह प्रबंधक प्रमुख पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के साथ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की | प्रतिस्पर्धा के पहले दिनसभी प्रतिभागियों को 13-13 के दो पूल्स मेंबाँटा गया | पूल A के लिए  ड्रा ऑफ़ लॉट्स द्वारा विषय–‘Wars are an evil necessity-युद्ध एक आवश्यक बुराई है‘जबकि पूल B के लिए – ‘Indian democracy has matured completely- भारतीय लोकतंत्र पूर्ण रूप से परिपक्व हो गया है’ निर्धारित हुआ | प्रत्येक पूल में 13-13 प्रतिभागी रखे गए | पूल A  के सभी तेरह प्रतिभागियों को पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए 6 और 7 के दो समूहों में बाँटा गया | मंच पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों का परिचय गुप्त रखा गया था | किसी को भी किसी प्रतिभागी का पता नहीं था कि वह किस विद्यालय से है | सभी प्रतिभागियों को ‘प्रतिभागिता क्रमांक’ दिए गए थे एवं एम् सी द्वारा भी प्रस्तुति के लिए अंकों से ही पुकारा जा रहा था | निर्णायकों के पास भी मूल्यांकन प्रपत्रों पर केवल ‘प्रतिभागिताक्रमांक’ थे, किसी का नाम एवं विद्यालय पूर्ण रूप से गुप्त रखा गया था | प्रथम चरण में औड नंबर्स को हिन्दी भाषा एवं ईवन नंबर्स को अंग्रेज़ी भाषा में अपने विचार प्रस्तुत करने थे | प्रथम चरण पूर्ण होने पर पाला बदला गया | अब औड नंबर्स को अंग्रेज़ी एवं ईवन को हिन्दी भाषा में अपने विचार प्रस्तुत करने थे |

जिस भाषा में प्रस्तुति आती,उसी भाषा से सम्बंधित निर्णायक अपना दायित्व निभाते हुए मूल्यांकन करते रहे |  इसके पश्चात खंडन करने के लिए सभी को 1-1 मिनट  का समय दिया गया जिसमें प्रतिभागी किसी भी भाषा के प्रयोग के लिए स्वतंत्र थे अथवा मिलीजुली भाषा में भी विषय का खंडन कर सकते थे | इस प्रकार पूल A का मुकाबला संपन्न हुआ एवं सभी चाय एवं जलपान  के लिए भोजनालय की ओर अग्रसर हुए | ठीक बारह बजे इसी तर्ज़ परपूल B के मुकाबले प्रारंभ हुए | एक बजे तक पूल B के सभी प्रतिभागी भीअपने-अपने विचार प्रस्तुत कर चुके थे |निर्णायकों  कैप्टन सुधीर दीवान और सुश्री अंजू मेहता- अंग्रेज़ी भाषा जबकि श्री मुकेश शर्मा और श्री हेमंक कपिल नें हिन्दी भाषा में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया | ‘प्राथमिक चरण के परिणाम शाम 5 बजे घोषित किए जाएँगे’ इस उद्घोषणा के साथ सभी दोपहर भोजन के लिए चल पड़े | समाचार लिखे जाने तक प्रथम चरण के परिणाम सामने थे | कुल 26 प्रतिभागियों में से 14 प्रतिभागी फाइनल राउंड में प्रवेश कर गए | फाइनल राउंड में प्रवेश करने वाले प्रतिभागी इस प्रकार रहे : गरिमा टायल- पी पी एस नाभा, कारिका ठाकुर-पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर, शीतल जोहरी-राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, आरुष गोस्वामी- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज  देहरादून, अनन्या राठौर-लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल शिमला, नकुल सिंह राठौर- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज  देहरादून, हरसिमरन कौर- पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर, कनिष्क गोयल-पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, मुस्तान्सिर पाथेरिया-द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, मनस्वी सलेचा-राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, मानसी सिंगला-सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल पंचकुला, सूर्यांश तोमर-राजस्थान स्कूल कोटपुली, शरण्या ठाकुर-पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू और पाखी चौहान- लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल शिमला | कल होने वाले फाइनल राउंड्स का विषय ड्रा ऑफ़ लॉट्स द्वारा निकाला जा चुका है एवं सभी फ़ाइनलिस्त्स शोधकार्य में जुट चुके हैं |

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक