मनाली में हेरोइन पंजाब का सप्लायर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
मनाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर के बाद उसके सप्लायर को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों पुलिस ने 16 मील क्षेत्र में गश्त के दौरान कमल कपिल (32) निवासी मोहल, भुंतर को 34 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। जब पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि उसने यह नशीला पदार्थ लुधियाना, पंजाब के शंकर नाहर (33) से खरीदा था।
कमल की जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और भुंतर के एक होटल की पार्किंग में शंकर नाहर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें से 56 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शंकर को यह हेरोइन कहां से मिली और इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।