मंत्री पद शपथ समारोह से पहले किशोरी लाल, आशीष बुटेल, राम कुमार, सुंदर सिंह ठाकुर, संजय अवस्थी और मोहन लाल ब्राक्टा ने ली CPS पद की शपथ

हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट गठन (Cabinet Formations) से पहले सरकार ने मुख्य संसदीय सचिवों (CPS) की नियुक्ति की. कैबिनेट में चल रही गहमागहमी के चलते सरकार ने सीपीएस की तैनाती का फैसला लिया है. रविवार सुबह शिमला में सीपीएस ने शपथ ली।




