Third Eye Today News

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा………..

Spread the love

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप समाज सेवक व उद्यमी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवक व निदेशक रॉयल कॉलेज विकासनगर शिव कुमार व उद्यमी अरुण गोयल, बतौर सम्मानित अतिथि बी एस सैनी, निदेशक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व देविंदर सहानी, प्रधानाचार्य, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व शरद कुमार, निदेशक रॉयल कॉलेज विकासनगर के अलावा पूरे क्षेत्र की वीरनारियां व पूर्व सेनिक परिवार सहित उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को सम्मानित किया गया। संगठन के सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू ने संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा भविष्य के कार्य की रूपरेखा पर वक्तव्य पेश किया। तदोपरांत वीरनारियों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से उनके चहेतों द्वारा दिए गए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। कर्नल नरेश चौहान कर्नल जगत जान इंसान को ₹5100 देने की घोषणा की। अति विशिष्ट अतिथि शिवकुमार ने सेनिक परिवार और समाज सेवा के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी जमकर सराहना की। अति विशिष्ट अतिथि अरुण गोयल ने संगठन की लग्न और मेहनत की जमकर तारीफ की। साथ में संगठन के लिए 1 लाख रुपये की अनुदान राशि घोषित की। मुख्यअतिथि नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने संगठन की पी-केप (टोपी) का विमोचन किया। उसके उपरांत संगठन की कार्यकारिणी को उनके द्वारा किए गए अनुसरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ में संगठन के के लिए 1 लाख रुपये की अनुदान राशि घोषित की। मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने वीरनारियों, सेनिक हितों तथा जन सेवा के कार्यों के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी जमकर तारीफ की और विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर इन सभी जरूरी कार्यों को पूरा करेंगे।

ठाकुर रघुवीर सिंह द्वारा सेना को समर्पित उनका नया गाना बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी का टीजर लांच किया गया। उसके बाद मुख्य आकर्षण के रूप में मशहूर गायक ठाकुर रघुवीर सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत की। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, सूफी व पहाड़ी गाने गाकर उपस्थित लोगों की वाह वाही लूटी। उनके गाने मेरा है सिरमौरो बड़ा प्यारा पर लोगों ने जमकर नाटी लगाई। गौर हो कि ठाकुर रघुवीर सिंह वर्तमान में प्रदेश के सबसे पसंदीदा कलाकारों में शुमार है। इसके अलावा ठाकुर प्रकाश सुनाई ने भी हारुलें गाकर संमा बांधा।

इस कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से मुख्य रूप से संगठन की कौर कमेटी से संरक्षक डॉ. एसपी खेड़ा, करनैल सिंह, हरदेश बत्रा, जीवन सिंह, अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सचिव नरेन्द्र ठुंडू, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह-कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत, दिनेश कुमार व सुखविंदर तथा सभी पूर्वसैनिक परिवार एवं वीरनारियां और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक