Third Eye Today News

भारी बारिश-भूस्खलन से तबाही जारी, सैकड़ों सड़कें बाधित, इन उपमंडलों में आज स्कूल बंद

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-भूस्खलन से तबाही जारी है। राज्य के कई क्षेत्रों में रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। भारी बारिश से कुल्लू के पीज गांव के नाले में अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे जिला मुख्यालय के साथ लगते शास्त्रीनगर नाले में बाढ़ आ गई। बड़ी मात्रा में मलबा और पानी संपर्क सड़क होकर मुख्य मार्ग पर आ गया। साथ लगती दुकानों में भी मलबा और पानी घुस गया। कई वाहन मलबे में फंस गए। नाले का जलस्तर बढ़ते देख आसपास रहने वाले लोग घर से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। प्रशासन ने मनाली और बंजार उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया है। राज्य में बुधवार सुबह 10:00 तक तीन नेशनल हाईवे सहित 402 सड़कें बंद रहीं। 550 बिजली ट्रांसफार्मर व 132 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। मंडी व कुल्लू जिले में सबसे अधिक सड़कें ठप हैं।
ऊना जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अंब और गगरेट उपमंडल में स्कूल बंद
ऊना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह सड़कों पर जलभराव हुआ है। बंगाणा में  भारी बारिश में पेपर देने पहुंचे स्कूली विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अंब और गगरेट उपमंडल के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र 20 अगस्त को बंद रखे गए हैं।  यह निर्णय क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उपमंडल अंब के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला टकारला में बारिश का पानी घुस गया। स्कूल के सभी कमरों में लगभग दो फीट तक पानी भर गया। स्कूल का कुछ रिकॉर्ड भी खराब हुआ है।
इतने दिन बरसेंगे बादल, कई भागों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों में 26 अगस्त तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। 20, 22 व 23 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है जबकि 24 से 26 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीती रात भरवाईं में 68.0, देहरा गोपीपुर 63.4, पालमपुर 60.4, सोलन 56.0, गुलेर 55.8, बिलासपुर 50.8, जुब्बड़हट्टी 47.2, श्रीनयना देवी 46.6, नादौन 40.0, जोगिंद्रनगर 38.0, नगरोटा सूरियां 37.4 व सुजानपुर टिहरा में 36.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मानसून में अब तक 3,055 घरों-दुकानों को नुकसान, 276 लोगों की गई जान
प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 20 अगस्त तक 276 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 336 लोग घायल हुए हैं। 37 लोग अभी भी लापता हैं। इस दाैरान 133 लोगों की सड़क हादसों में माैत हुई है। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 3,055 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। 2,416 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 1,797 पालतु पशुओं की माैत हुई है। नुकसान का कुल आंकड़ा  2,17,354.38 लाख रुपये पहुंच गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक