प्रदेश सरकार ढली-नारकंडा सड़क को फोर लेन बनाने के लिए प्रयासरतः मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिले के फागू में 1.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ढली-नारकंडा सड़क को फोर लेन राजमार्ग बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है, जिसमें सुरंगों के निर्माण का प्रावधान भी शामिल होगा। फोर लेन राजमार्ग के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और किसान-बागवान भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने मशोबरा-भेकल्टी सड़क को सुदृढ़ करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और फागू क्षेत्र को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फागू-सरीवण सड़क के लिए 25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष बल दे रही है और इसके दृष्टिगत अनेक पहल की गई हैं। किसानों और ग्रामीणों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्का 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सेब उत्पादकों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए भी विभिन्न कदम उठा रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग किया जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की और अनेक नीतिगत बदलाव किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में शराब से 600 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया, जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने शराब नीलामी सुधारों के माध्यम से केवल एक साल में इतना राजस्व प्राप्त किया है। सरकार का लक्ष्य व्यवस्था परिवर्तन लाकर हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है।


ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने फागू में विश्राम गृह समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने पिछले 12 वर्षों से उनका व्यापक समर्थन किया है और वर्तमान सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 35 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मनरेगा के तहत दिहाड़ी में 60 रुपये की एतिहासिक वृद्धि की है।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान, ओएसडी रितेश कपरेट व सौरभ चौहान, उपायुक्त अनुपम कश्यप, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक