प्रदेश में स्वाइन फ्लू से छह माह के बच्चे की मौत
प्रदेश में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से पहली मौत का मामला सामने आया है। छह माह के बच्चे ने दम तोड़ा है। बच्चे का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार, शिमला के रोहड़ू के छह माह के बच्चे के परिजन उसे चंडीगढ़ में निजी चैतन्य अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे। इस दौरान जब बच्चे की सेहत में सुधार नहीं हुआ था तो परिजन उसे पीजीआई ले गए। यहां 10 फरवरी को बच्चे की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने भी मौत की पुष्टि की है सूबे में अब तक 8 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। शिमला में 6, मंडी से एक और कांगड़ा से एक केस रिपोर्ट हुआ है। इस साल 98 संदिग्ध लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की जा चुकी है। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़े जारी किए हैं।