नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से की लाखों की ठगी
जिला मंडी में एक सख़्श ने नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों को अपने जाल में फंसा कर लगभग 22 लाख रुपए की ठगी कर डाली। अब पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस (Police) में की है। शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार पुत्र नंदलाल के अनुसार वे निहरी तहसील के अंतर्गत गांव कंमाद के रहने वाले हैं और उनके एक रिश्तेदार मोहन लाल पुत्र खेमराज निवासी गांव खील, डाकघर धरमौड़ तहसील करसोग जिला मंडी द्वारा उन्हें और अन्य 6 लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि आरोपी से जब उनके द्वारा दिए गए पैसे वापिस लौटाने को कहा तो उन्हें ही जान से मारने की धमकी देने लगा।
शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनके द्वारा बीते 9 अक्तूबर को हिमाचल ग्रामीण बैंक रोहांडा से आरोपी के पीएनबी करसोग के खाते में एक लाख 20 हजार,17 अक्तूबर को 55 हजार,25 अक्तूबर को 52 हजार और 7 नवंबर को 20 हजार रुपए नेफ्ट (NEFT) के माध्यम से ट्रांसफर किए गए। जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार उनके द्वारा आरोपी को बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 2 लाख 50 हजार रुपए भेजे गए। इसके अलावा, उन्होंने आरोपी मोहन लाल को इस वर्ष 27 मार्च को 20 हजार पेटीएम और 8 व 4 लाख रूपए कैश दिए गए। इस प्रकार उन्होंने आरोपी को 14 लाख 70 हजार रुपयों की भारीभरकम रकम दे दी गई, लेकिन आज दिन तक ना ही उन्हें पैसे और न ही उन्हें आरोपी द्वारा नौकरी दी गई। आरोपी ने उन्हें वन विभाग में बतौर वन रक्षक नौकरी पर दिलाने का वायदा किया था।
आरोपी मोहन लाल ने जितेंद्र के अलावा आशीष निवासी जींद, हरियाणा हाल कैशियर हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा रोहांडा, महेंद्र कुमार निवासी मांहूनाग,जिला मंडी, करताप सिंह निवासी द्रंग,जिला मंडी, शेर सिंह निवासी निरमंड, जिला कुल्लू, सीता राम व मदन लाल निवासी कसौली जिला सोलन से भी नौकरी देने के एवज में रुपये ठगे।