नक़ली सीबीआई अधिकारी गिरफ़्तार,लाल बती लगा कर कर रहे थे गड़ियो की चेकिंग

Spread the love

सोलन के पुलिस कप्तान गौरव सिंह ने जानकारी दी कि दिनाक 18-07-2024 को श्री राहित कुमार तह० अर्को जिला सोलन हि०प्र० ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 14-07-2024 को जब यह अपनी कार में तेल डालने के लिये खारसी जा रहा था तो शालूघाट में मन्दिर गेट के पास एक कार न० HP-24 C-4309 खड़ी थी जिस पर लालबती लगी हुई थी उक्त कार के साथ दो व्यक्ति खड़े थे जो आने जाने वाली गाडियो को चैक कर रहे थे तथा अपने आप को सी०बी०आई० के अधिकारी बता रहे थे । यह इन दोनों के नाम नहीं जानता है । जिस पर पुलिस थाना बागा में अभियोग अधीन धारा 204, 3 (5) भारतीय न्याय सहिता के अन्तर्गत दर्ज किया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त मामले में तीन आरोपियो *मनोज कुमार पुत्र श्री विजय राम निवासी गाँव दरोबड डा०खा० धार टटोह तह० सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० उम्र 28 वर्ष गाड़ी का मालिक, आरोपी विनोद कुमार पुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी गांव दरोबड डा०खा० धार टटोह तह० सदर

 

बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० 29 वर्ष व आरोपी नरेश कुमार उर्फ भूरा पुत्र श्री काशी राम निवासी गाँव दरोबड डा०खा० धार टटोह तह० सदर बिलासपुर, जिला बिलासपुर हि०प्र० 52 वर्ष* को गिरफतार किया गया तथा घटना में सलिप्त गाड़ी न० HP-24 C-4309 को मय फलैशर लाइट को कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई. जिन्होंने पूछताछ के दौरान बतलाया कि दिनाक 14-07-2024 को ये तीनो शालूघाट मन्दिर में माथा टेकने के लिये आये थे जहां पर इन तीनो ने सी०बी०आई० अधिकारी बनकर गाडियों को चैकिंग करने व अपना रुतबा बनाने के लिए प्लान बनाया । इनमे से नरेश कुमार उर्फ भूरा लाल को गाड़ी में बतौर डी०एस०पी० सी०बी०आई० बनकर बैठ गया तथा मनोज कुमार व विनोद कुमार आने जाने वाली गाडियों को चैकिंग करने के लिये रोकने लगे परन्तु उसी समय वहां पर काफी लोग ईक्टठा हो गये तो यह तीनो वहां से भाग गये । अभी तक की जाच व आरोपी से पूछताछ करने पर यही पाया गया है कि इन तीनों ने गाड़ी पर लगी फलैशर लाईट को दिनाक 12-07-2024 को फिलिप कार्ट से ऑनलाईन मंगवाई थी जो यह तीनों गाड़ी में फलैशर लाईट लगाकर मन्दिर में माथा टेकने के लिये शालूघाट पहुंचे जहा पर इन तीनों ने सी०बी०आई० अधिकारी बनकर अपना रूतबा बनाने के लिये गाडियों की चैकिंग करने का प्लान बनाया परन्तु मौका पर लोग इकटठा होने के उपरान्त ये तीनों मौका से फरार हो गये । अभी तक की जाँच से इनके द्वारा पैसे उगाही की कोई बात सामने न आई है । फिर भी मामले में जाँच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक