Third Eye Today News

धर्मशाला में IPL टी-20 मैच की तैयारियां तेज: खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

Spread the love

आगामी माह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित भारत-दक्षिण अफ्रीका आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को स्टेडियम परिसर में उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और एचपीसीए अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस उच्च स्तरीय मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा फुटफॉल आएगा, ऐसे में कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत और सफाई सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

     डीसी ने पुलिस विभाग को सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में मरम्मत योग्य सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया, ताकि दर्शकों और टीमों की आवाजाही में किसी तरह की बाधा न आए। उन्होंने कहा कि मैच से पहले शहर और स्टेडियम क्षेत्र की सड़कें, लाइटिंग और अन्य सुविधाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। पेयजल के वैकल्पिक प्रबंध, अस्थायी टंकियां और पर्याप्त स्टाफ की तैनाती भी सुनिश्चित की जा रही है।

     एसी-टू-डीसी द्वारा बताया गया कि वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों को नंबरिंग करके वहां दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। निकासी गेटों से पार्किंग तक दर्शकों को मार्गदर्शन देने हेतु भी संकेतक बोर्ड स्थापित किए जाएंगे, जिससे भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके। अग्निशमन विभाग को स्टेडियम के भीतर सभी अग्नि सुरक्षा उपकरणों, हाइड्रेंट्स और आपातकालीन प्रबंधों की जांच कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

     बैठक में एडीएम शिल्पी बेक्टा, एएसपी राजेंद्र जस्वाल, एसडीएम मोहित रत्न सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एचपीसीए प्रबंधन ने भी तैयारियों का अपडेट साझा किया और सहयोगात्मक रूप से सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया। धर्मशाला में होने वाला यह मुकाबला प्रदेश की खेल पर्यटन छवि को और सुदृढ़ करेगा, जिसके लिए प्रशासन अथक प्रयासों में जुटा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक