Third Eye Today News

छोटी काशी में संपन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, वापिस लौटे देवी-देवता

Spread the love

छोटी काशी मंडी में पिछले 7 दिनों से जारी भव्य देव समागम बुधवार को संपन्न हो गया। समापन मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सबसे पहले उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई, जिसके बाद उन्होंने राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद इस महोत्सव की अंतिम शाही जलेब में शिरकत की। अंतिम जलेब राज माधव राय मंदिर से शुरू होकर चौहाटा, मोती बाजार और समखेतर से होते हुए भूतनाथ की गली से दोबारा चौहाटा बाजार निकली और उसके बाद सेरी मंच से होते हुए पड्डल मैदान में आकर संपन्न हुई।  बता दें कि अंतिम जलेब को हर वर्ष इसी तरह से लंबे रूट से निकाले जाने की परंपरा रही है। राज्यपाल ने भी इस पूरी जलेब में शिरकत की और देवी-देवताओं का आशीवार्द प्राप्त किया। राज्यपाल ने कहा कि न तो कभी सनातन संस्कृति समाप्त होगी और न ही देव संस्कृति। इसलिए यह कहना कि आज इस देव समागम का समापन हो रहा है, उचित नहीं होगा। आज हम इस भव्य देव समागम की पूर्णता के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। आज इस वर्ष का देव समागम पूर्ण हुआ है और अगले वर्ष फिर से इस देव समागम का ऐसा ही भव्य आयोजन होगा।

यह एक ऐसा अदभूत देव समागम है, जहां देवी-देवताओं को आपसी मिलन एक अलौकिक अहसास करवाता है। हजारों की संख्या में लोग इसके साक्षी बनने यहां आते हैं। मंडी को छोटीकाशी कहा जाता है और यहां साक्षात भगवान शिव का निवास है। यहां का महाशिवरात्रि पर्व अपने आप में अनुपम है। सभी सनातनी इसमें शामिल होकर अपनी संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ा रहे हैं।

वापिस अपने गंतव्यों की तरफ लौटे देवी-देवता… 
शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम जलेब के साथ ही इसमें शामिल होने के लिए आए सभी देवी-देवता वापिस अपने-अपने गंतव्यों की ओर लौट गए। जलेब से पहले चौहाटा की जातर में शामिल होने के बाद ही बहुत से देवी-देवता वापिस लौट गए थे, जबकि जलेब में शामिल होने वाले देवी-देवता इसमें अपनी हाजरी भरने के बाद वापिस लौट गए हैं। अब छोटी काशी के लोग फिर से अगली शिवरात्रि का इंतजार करेंगे जब एक बार फिर यहां भव्य देव महाकुंभ सजेगा और उन्हें एक ही स्थान पर सैंकड़ों देवी-देवताओं के दर्शनों के आशीवार्द का मौका मिलेगा।

 

      बता दें कि सात दिवसीय अधिकारिक शिवरात्रि महोत्सव सम्पन्न हुआ है जबकि इसके नाम पर पड्डल मैदान में सजा मेला अभी तकरीबन एक महीने तक जारी रहेगा। यहां व्यापारिक गतिविधियां चल रही हैं जहां लोग सामान की खरीद फरोख्त कर सकते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक