चंडीगढ़ मे फसे लोग भी आए सोलन
सोलन प्रशासन के सहयोग से कोटा के बाद अब कुछ लोग चंडीगढ़ से भी सोलन आ गए है । हालांकि उन्हे भी अभी होम शेल्टर मे रखा गया है । हिमाचल सरकार अन्य राज्यों मे फसे हुए लोगो को लाने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी मे आज चंडीगढ़ से भी कुछ बच्चों को सोलन लाया गया है ।
इन्हे HRTC की बस से सोलन लाया गया है ।



