गरीब जनता से भाजपा नेता कर रहे भेदभाव : रामलाल ठाकुर
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने नयनादेवी क्षेत्र के स्थानीय भाजपा नेताओं पर गरीब जनता से भेदभाव बरतने के गंभीर आरोप लगाये हैं। इन्होंने कहा है नयनादेवी विधानसभा के भाजपा से जुड़े नेताओं द्वारा जनता को पीने के पानी देने में व सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने में भी राजनीति करते हुए भेदभाव किया जा रहा है। रामलाल ठाकुर का कहना है कि जनता को अगर पीने के पानी का नलका लगाने के लिये भी नयनादेवी क्षेत्र के स्थानीय भाजपा नेता का फोन कराना पड़े तो, इससे बड़े दुःख की व शर्म की बात फिर और हिमाचल सरकार के लिये और क्या हो सकती है।
पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में जो आजकल फोरलेन कम्पनी व रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है उसमें रोजगार लेने के लिये न्यनादेवी भाजपा के पूर्व विधायक का फोन करवाया जाता है तब लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। जो भाजपा के विचारधारा को पसंद नहीं करता हो उसे रोजगार नहीं दिया जाता है। इन्होंने बताया कि नयनादेवी मंदिर ट्रष्ट का अकाउंट पंजाब के बैंक में क्यों खोला गया और किसके दिशानिर्देश पर खोला गया है। इस बात से पर्दा हटना भी बहुत जरूरी है। इन्होंने बताया कि नयनादेवी क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता के चचेरे भाई ने रातोंरात बड़ी बड़ी मशीनरी कैसे ख़रीदी ये अपने आप में ही बड़े सवालों को पैदा कर रहा है। इसे अब रेलवे व फोरलेन निर्माण कार्य में चोरी छुपे काम दिया जा है जबकि स्थानीय युवाओं व गरीब जनता को रोजगार के लिये धक्के खाने पड़ रहे हैं और भाजपा नेताओं की राजनीति का शिकार होना पड़ रहा है।