कांगड़ा के परौर मेला ग्राउंड में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का होगा आयोजन
श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा जिला कांगड़ा के परौर मेला ग्राउंड में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकारी जिला रोजगार अधिकारी चम्बा शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में करीब 30 नामी औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। इसमें 5वीं से 12वीं पास युवा, कुशल, अकुशल, तकनीकी, आईटीआई के उत्तीर्ण विद्यार्थी, स्नातकोतर, डिप्लोमा धारकों, डीफ़ार्मा, एमफ़ार्मा, एमबीए, बीबीए, एमटेक, बीसीए, एमसीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के करीब दो हजार पदों को योग्यता अनुसार भरा जाएगा। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित होने वाले युवाओं को योग्यता अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा आदि लेकर 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के अनुपालना सुनिश्चित करना अनिवार्य रहेगा। आधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 अथवा 01892-224892 पर भी संपर्क किया जा सकता है।