कल्पा में पहाड़ी दरकने से लोगों के बगीचे हुये तबाह, कईयों ने भाग कर बचाई जान
प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत पंगी गांव में के टूटने से पंगी के ग्रामीणों के लाखो के बगीचे तबाह हो गए है। मामला गुरुवार सुबह करीब 10 बजे का है। जब अचानक पहाड़ियों से गड़गड़ाहट की आवाज आने लगी जिसके बाद आसपास के बगीचों में काम करने वाले लोगो ने खूब शोर मचाया। पहाड़ियों से बड़े बड़े चट्टान सीधे गांव की तरफ आने लगे। आनन फानन में कुछ बगीचों में काम करने वाले लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।
पंगी पंचायत के नेत्र सिंह नेगी ने बताया कि उनके गांव में अचानक पिरी की पहाड़ियों के मध्य से बड़े बड़े चट्टान गिरकर गांव की तरफ आए है जिसमें लोगों के बगीचों को नुकसान हुआ है। अभी ग्रामीणों व प्रशासन को मौके पर जाना भी खतरानाक साबित हो सकता है। क्योंकि पहाड़ियों से चट्टान व धूल आने का क्रम जारी है। फिलहाल किसी भी प्रकार की जान के नुकसान की खबर नहीं है।