कंदरौर पुल से एक युवक ने नदी में कूद कर जान देने की कोशिश

Spread the love

Kandraur Bridge, Bilaspur (HP) - Himachal Story
हिमाचल के बिलासपुर जनपद में कंदरौर पुल से एक युवक ने नदी में कूद कर जान देने की कोशिश की। जाली पर चढ़कर वो नदी में कूदना चाहता था। इसी बीच राहगीरों ने उसे जाली की दूसरी तरफ से पकड़ लिया। मुश्किल से उसे जाली के ऊपर से बाहर निकाला गया। घुमारवीं के सिंथर गांव का रहने वाले युवक की पहचान सोमनाथ के तौर पर की गई है।

तलाशी के दौरान जेब से वनरक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड बरामद हुआ है। बता दें कि पहले भी कई बार लोगों द्वारा इस कंदरौर ब्रिज से कूदने की कोशिश की जा चुकी है। लिहाजा, प्रशासन के आदेश पर पुल के दोनों तरफ ऊंची जाली लगा दी गई है, ताकि आत्महत्या की वारदातों को टाला जा सके। युवक को बचाने की कोशिश में जुटे लोगों से जुडा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि वो जाली में अटका हुआ है तो दूसरी तरफ लोगों ने उसे खींच कर पकड़ा हुआ है।

अब युवक ऐसा खौफनाक कदम उठाने की कोशिश क्यों कर रहा था, यह बात तो जांच के बाद ही सामने आ सकती हैै। प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी कहना है कि युवक फाॅरेस्ट में भर्ती को लेकर कहीं डिप्रेशन में तो नहीं था।

 अच्छी बात ये है कि  सोमनाथ का जीवन बच गया है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक तुरंत ही युवक के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचना दे दी गई थी।

कहते हैं आसमान से गिरा, खजूर में अटका, लेकिन यहां कुछ ओर ही हुआ, कूदा फिर जाली में अटका, अंत में प्राणों की हो गई रक्षा

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक